कलर बदलने वाले बैक पैनल के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया फोन, जानें बाकी फीचर्स

Realme V25 को चीन में गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये Realme V सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 64MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है।

Realme V25
Photo Credit- Realme  
मुख्य बातें
  • Realme V25 की इंटरनल मेमोरी 256GB की है
  • यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है
  • इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है

Realme V25 को चीन में गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये Realme V सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 64MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। ये नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme V15 5G का अपग्रेड है। 

Realme V25 की कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,900 रुपये) रखी गई है। इसे पर्पल MSI, विनस और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री चीन में 4 मार्च से की जाएगी। 

Amazon से iPhone 11 को 46 हजार से कम में ऐसे खरीदें, जानें डील

Realme V25 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम सपोर्ट वाला Realme V25 एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का बैक अल्ट्रावायलेट लाइट के संपर्क में आने से ब्लू से रेड हो जाता है। 

इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है। इससे फोन के रैम को 19GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Digi Locker ऐप पर ऐसे अपलोड करें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, कहीं से भी करें एक्सेस

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। साथ ही इसमें एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। 

Realme V25 की इंटरनल मेमोरी 256GB की है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, Wi-Fi, Bluetooth और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।  

अगली खबर