तगड़ी बैटरी और 50MP कैमरे वाला Xiaomi का ये फोन हुआ सस्ता, अब 9,999 रु में खरीदें

Redmi 10 की कीमत भारत में 1,000 रुपये तक घटा दी गई है। इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती फोन के 4GB + 64GB और 6GB + 128GB दोनों ही वेरिएंट पर की गई है। नई कीमत को फ्लिपकार्ट और शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Redmi 10
Photo Credit- Xiaomi 
मुख्य बातें
  • इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था
  • Redmi 10 के 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था
  • अब 1,000 रुपये की कटौती के बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है

Redmi 10 की कीमत भारत में 1,000 रुपये तक घटा दी गई है। इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती फोन के 4GB + 64GB और 6GB + 128GB दोनों ही वेरिएंट पर की गई है। नई कीमत को फ्लिपकार्ट और शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ये फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर और 50MP कैमरे के साथ आता है। 

फिलहाल ये साफ नहीं है कि Redmi 10 की कीमत में की गई कटौती परमानेंट है या लिमिटेड टाइम के लिए है। Redmi 10 के 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था हालांकि, अब 1,000 रुपये की कटौती के बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 500 रुपये घटाई गई है। ऐसे में इसे 12,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

पावरफुल प्रोसेसर के साथ Poco F4 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च

आपको बता दें कि प्राइस कट के अलावा इच्छुक ग्राहक मी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 9,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को कई बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा IDFC First Bank क्रेडिट कार्डहोल्डर्स को EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये तक कैशबैक भी मिलेगा। 

Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi 10 में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.71-इंच डिस्प्ले दिया गया है। यहां Widevine L1 का सपोर्ट भी मिलता है। यहां रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। ये फोन 6GB तक रैम और Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। 

Google सर्च से अपनी निजी जानकारियां ऐसे हटाएं, जानें तरीका

Redmi 10 की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। ये फोन Android 11 OS बेस्ड  MIUI 13 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इस सेटअप में 2MP डेप्थ सेंसर भी मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। 

अगली खबर