108MP प्राइमरी कैमरे के साथ Redmi के दो नए फोन हुए भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन Redmi फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इनमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G
Photo Credit- Redmi  
मुख्य बातें
  • Redmi Note 11 Pro की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये रखी गई है
  • इन Redmi फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
  • Redmi Note 11 Pro+ 5G में Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है

Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन Redmi फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इनमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। Redmi Note 11 Pro में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर और Redmi Note 11 Pro+ 5G में Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। 

Redmi Note 11 Pro की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिेएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को फैंटम वाइट, स्टार ब्लू और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री 23 मार्च से अमेजन, शाओमी की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर्स से होगी। 

UPI 123Pay: फीचर फोन यूजर्स से लिए पेश हुआ नया पेमेंट मोड, जानें कैसे करता है ये काम?

Redmi Note 11 Pro+ 5G की बात करें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसे मिराज ब्लू, फैंटम वाइट और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी बिक्री 15 मार्च से होगी। 

Redmi Note 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डॉट डिस्प्ले, MediaTek Helio G96 प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Apple का सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Redmi Note 11 Pro+ 5G के स्पेसफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में Android 11 बेस्ड MIUI 13, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।  

अगली खबर