खरीदना चाहते हैं 14 हजार से भी कम में नया स्मार्टफोन? Redmi का ये हैंडसेट फीचर्स से है भरपूर

Xiaomi ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 64MP कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत भी कम है।

Redmi Note 11SE
Photo Credit- Xiaomi 
मुख्य बातें
  • इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है
  • इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा मौजूद है
  • इसके फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है

Redmi Note 11SE को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस हैंडसेट में 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन की कीमत 14 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। 

Redmi Note 11SE की कीमत 

इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 13,499 रुपये रखी गई है। ये कीमत फोन के सिंगल 6GB + 64GB वेरिएंट की है। इसकी बिक्री 31 अगस्त से होगी। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इसे ब्लू, वाइट, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

iPhone 14 लॉन्च से पहले 28 लाख रुपये में बिका ये iPhone, जानें क्या है खास बात?

Redmi Note 11SE के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 1,080 x 2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1,100 nits पीक ब्राइटनेस के साथ  6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4X रैम और Mali-G76 MC4 GPU के साथ MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। 

इस छोटे 4G फोन की कीमत है बस 2 हजार रुपये, फीचर्स हैं एक से बढ़कर एक

Redmi Note 11SE में डुअल स्पीकर सेटअप, 3.5mm हेडफोन जैक, एक USB Type-C पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। ये स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP53 रेटेड है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। 
 

अगली खबर