Redmi Note 8 और Redmi 8 Pro की सेल, इतने रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन

टेक एंड गैजेट्स
Updated Oct 21, 2019 | 10:10 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Redmi Note 8 Pro Price: रेडमी नोट 8 सीरीज का आज पहली सेल है। शाओमी के दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो खरीदा जा सकता है। जानिए कीमत, फीचर और कहां मिलेगा ये फोन।

Redmi Note 8 Pro Sale
Redmi Note 8 Pro Sale: रेडमी नोट 8 प्रो और रेडमी नोट 8 की पहली सेल 
मुख्य बातें
  • शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो और रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन की पहली सेल है।
  • रेडमी नोट 8 प्रो में शाओमी ने 64 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस दिया है, जबकि रेडमी नोट 8 में 48 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • रेडमी नोट 8 प्रो में मीडियाटेक हीलियो जी 90 टी प्रोसेसर दिया गया है।

नई दिल्ली: रेडमी ने नोट 8 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन हाल में ही लॉन्च किए हैं, दोनों ही स्मार्टफोन की ये पहली सेल है, जो आज दोपहर यानी 21 अक्टूबर को 12 बजे शुरू होगी। इन दोनों ही स्मार्टफोन को अमेजन डॉट इन, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर से खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन में आकर्षक डिजाइन और क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इन डिवाइस में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। 

Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 8 price in India

रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन भारत में 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है। ये कीमत स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपए की कीमत में आता है। वहीं स्मार्टफोन टॉप वेरिएंट यानी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपए में आता है। 

दूसरी ओर रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन का 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपए की कीमत पर आता है। इस फोन को मूनलाइट व्हाइट, नेप्चून ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। 

Redmi Note 8 Pro specifications, features

  • डिस्प्ले- 6.53 इंच का फुल एचडी स्क्रीन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 ओएस मिलता है
  • प्रोसेसर- ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर
  • रैम- 8 जीबी तक
  • स्टोरेज- 128 जीबी तक
  • कैमरा- क्वॉड रियर कैमरा (64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के लेंस), फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 4500 एमएएच (18 वॉट का चार्जर)
  • अन्य फीचर- 3.5 एमएम जैक, ब्लूटूथ 5.0, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप सी, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर

Redmi Note 8 specifications, features

  • डिस्प्ले- 6.39 इंच का फुल एचडी स्क्रीन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 ओएस मिलता है
  • प्रोसेसर- ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
  • रैम- 6 जीबी तक
  • स्टोरेज- 128 जीबी तक
  • कैमरा- क्वॉड रियर कैमरा (48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के लेंस), फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 4000 एमएएच 
  • अन्य फीचर- 3.5 एमएम जैक, ब्लूटूथ 5.0, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप सी, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
अगली खबर