Jio के ये हैं सबसे सस्ते और जबरदस्त प्लान, जानिए किसमें मिल रहा कितना डेटा

Best data plan: कोरोना महामारी के इस दौर में सस्ते प्रीपेड प्लान्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। क्योंकि ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में एकदूसरे से संपर्क करने के लिए फोन और डेटा दोनों ही जरूरी है।

Jio Recharge Plan
Jio के ये हैं सबसे सस्ते और जबरदस्त प्लान 
मुख्य बातें
  • इनदिनों सस्ते प्रीपेड प्लान्स की डिमांड काफी बढ़ गई है।
  • जियो के ये प्लान्स सबसे सस्ते और जमबरदस्त हैं।
  • जानिए इन प्लान्स में कितना डेटा मिल रहा है।

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए इन दिनों ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग भी घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए फोन और डेटा दोनों की ही जरूरत काफी है। बता दें कि इन दिनों सस्ते प्रीपेड प्लान्स जरूरत लोगों को काफी है। वहीं ऐसे कई प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनकी कीमत पहले से बहुत बढ़ गई है। अब ऐसे में लोग बढ़ते खर्चों से काफी परेशान हैं।

वहीं रिलायंस जियो यूजर्स सस्ते प्रीपेड प्लान्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे कई डेटा मौजूद हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। कंपनी इनदिनों सस्ते प्रीपेड प्लान्स पर रोजाना 3GB तक डेटा भी दे रही है। इसके अलावा भी कई ऐसे सस्ते प्लान्स हैं, जिनके बारे में आपको जरूर जानकारी रखनी चाहिए।

129 रुपये का प्रीपेड प्लान- जियो के इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। इसमें आपके 2GB डेटा मिलेगा, साथ ही जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं। वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट का जियो टू जियो का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको 300 एसएमएस भेजने की अनुमति होगी।

149 रुपये का प्रीपेड प्लान- जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। इसमें रोजाना आपको 1GB डेटा मिलेगा, इसके साथ ही जियो टू जियो कॉल्स का फायदा अनलिमिटेड उठा सकते हैं। वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट का जियो टू नॉन-जियो लाभ मिलेगा। इसके साथ ही रोजाना 100 एसएमएस का भी लाभ उठा सकते हैं।

199 रुपये का प्रीपेड प्लान-  इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 28 दिन की है। 199 रुपये प्लान में आपको रोजाना 1.5GB का डेटा मिलेगा। बाकी जियो प्लान की तरह आप इसमें भी जियो टू जियो अनलिमिडेट कॉल का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन जियो टू नॉन जियो कॉल करने के लिए आपको 1000 मिनट FUP का बेनेफिट मिलेगा। इसके साथ ही रोजाना 100 एसएमएस कर सकते हैं।

249 रुपये का प्रीपेड प्लान- 249 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलेगा, साथ ही जियो टू जियो अनलिमिडेट कॉल कर सकते हैं। वहीं दूसरे नेटवर्क यानी जियो टू नॉन जियो कॉल के लिए 1,000 मिनट मिल रहा है। इसके अलावा आप रोजाना 100 एसएमएस अपने दोस्त या रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।

349 रुपये का प्रीपेड प्लान- इस प्लान में रोजाना आपको 3GB डेटा मिलेगा, साथ आप जियो टू जियो अनलिमिडेट कॉल कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसके साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट मिलेगा, जिसके तहत आप जियो टू नॉन जियो कॉल कर सकते हैं। वहीं हर दिन 100 एसएमएस आप कर सकते हैं।

अगली खबर