TRAI डेटा: फरवरी में MPCG सर्किल में Jio की बल्ले-बल्ले! मोबाइल-ब्रॉडबैंड दोनों में एयरटेल से आगे

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मोबाइल ग्राहकों के आकंड़े जारी कर दिए हैं। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई हर महीने एक्टिव मोबाइल ग्राहक यानि विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) आधारित ग्राहकों का डेटा जारी करता है। ये ऐसे ग्राहक होते हैं जो मोबाइल फोन नेटवर्क का उपयोग एक्टिव तौर पर करते हैं।

Photo For Representation
Photo Credit- BCCL 
मुख्य बातें
  • मार्केट शेयर के हिसाब से देखें तो जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में 50.4 फीसदी मार्केट पर कब्जा कर चुकी है
  • जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2022 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने 24.3 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े
  • वोडाफोन आइडिया के भी 1 लाख एक्टिव ग्राहक घटकर 1.66 करोड़ हो गए हैं

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मोबाइल ग्राहकों के आकंड़े जारी कर दिए हैं। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई हर महीने एक्टिव मोबाइल ग्राहक यानि विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) आधारित ग्राहकों का डेटा जारी करता है। ये ऐसे ग्राहक होते हैं जो मोबाइल फोन नेटवर्क का उपयोग एक्टिव तौर पर करते हैं। ट्राई के आकंड़ों के मुताबिक फरवरी 2022 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में कुल 6.9 करोड़ लाख एक्टिव मोबाइल ग्राहक हैं। सर्किल में फरवरी 2022 में कुल 24 लाख नए एक्टिव ग्राहक जुड़े हैं।
 
मार्केट शेयर के हिसाब से देखें तो जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में 50.4 फीसदी मार्केट पर कब्जा कर चुकी है। वहीं वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी 24.2 फीसदी, एयरटेल की हिस्सेदारी 21.4 और बीएसएनएल की 4 फीसदी हिस्सेदारी है।

Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल शुरू, सस्ते मिल रहे हैं ये सभी स्मार्टफोन्स
 

ट्राई के जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2022 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने 24.3 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े। सर्किल में जियो के एक्टिव ग्राहकों की संख्या 3.48 करोड़ हो चुकी है। फरवरी में एयरटेल के 30 हजार एक्टिव मोबाइल ग्राहक घटकर 1.47 करोड़ हो गए हैं। वोडाफोन आइडिया के भी 1 लाख एक्टिव ग्राहक घटकर 1.66 करोड़ हो गए हैं। वहीं सरकारी कंपनी बीएसएनएल के फरवरी में 92 हजार एक्टिव मोबाइल ग्राहक बढ़कर कुल 27.9 लाख ग्राहक हो गए हैं।


 
मप्र-छग में ब्रॉडबैंड ग्राहक 10 लाख के पार

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में वायरलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। सर्किल में कुल 10.12 लाख वायरलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं। ब्रॉडबैंड और वायरलाइन कनेक्शन में रिलायंस जियो ने अब एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है। जियो वायरलाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन के मामले में जियो मप्र-छग में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
 
Moto के इस धांसू स्मार्टफोन की आज है पहली सेल, कीमत 15 हजार से कम, जानें ऑफर

फरवरी में जियो ने 17.6 हजार जियो फाइबर कनेक्शन जोड़े हैं। जियो के कुल 3.51 लाख फाइबर ग्राहक हो गए हैं। एयरटेल 5.3 हजार ग्राहक जोड़कर 3.50 लाख ग्राहकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं वोडा आइडिया ने 1.03 हजार और बीएसएनएल ने 3.12 हजार ब्रॉडबैंड कनेक्शन जोड़े।

अगली खबर