नई दिल्ली: साल 2016 में रिलायंस जियो ने जब देश में दस्तक दी थी, तो लोगों के लिए फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा का तोहफा लेकर आई थी। कंपनी ने अपने कॉमर्शियल शुरुआत के लगभग तीन साल तक इस सुविधा को बरकरार रखा, लेकिन अक्टूबर 2019 के दूसरे हफ्ते में कंपनी ने आईयूसी का हवाला देते हुए सभी नेटवर्क पर मिलने वाली फ्री कॉलिंग की सुविधा को खत्म कर दिया। कंपनी ने इसके लिए आईयूसी चार्ज को वजह बताया और अपने नेटवर्क पर यानी जियो से जियो पर फ्री कॉलिंग की सुविधा को जारी रखा।
वहीं अन्य नेटवर्क पर यानी जियो से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग पर 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगा दिया। टेलीकॉम कंपनी के इस फैसले के बाद बहुत से सब्सक्राइबर्स ने इस फैसले का विरोध किया। हालांकि कंपनी लगाए गए चार्ज के बदले अतिरिक्त डेटा प्रदान कर रही है। जियो लगातार अपनी कैंपेनिंग में कह रही है कि उसे अन्य टेलीकॉम कंपनियों को चार्ज देना पड़ रहा है, जिस वजह से उसने ग्राहकों पर चार्ज लगाया गया है।
जियो के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा चर्चित 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन और 2 जीबी डेटा प्रति दिन वाले प्लान हैं। हालांकि जियो के पोर्टफोलियो में कई अन्य प्लान भी हैं, जिसमें से कुछ में जियो टॉक टाइम प्रदान करती है। जियो ने ग्राहकों को एक और झटका दिया है। जिसके तहत अब जियो ग्राहकों को फुल टॉक टाइम नहीं मिलेगा।
जियो के पोर्टफोलियो में 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का टॉक टाइम प्लान आता है। पहले इन प्लान में फुल टॉक टाइम मिलता था, जो अब नहीं मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईयूसी चार्ज लागू करने के साथ ही कंपनी ने फुल टॉक टाइम का लाभ खत्म कर दिया है।