Jio 5G Smartphone: 27000 रुपए से मिलने वाला 5G स्मार्टफोन रिलायंस जियो देगी मात्र 2500 से 3000 रुपए में

Jio 5G smartphone Price: रिलायंस जियो ने 4G के बाद अब 5G स्मार्टफोन देश में हर हाथ में 2500 से 3000 रुपए में पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Reliance Jio will give 5G smartphone only for Rs 2500 to 3000 now available at Rs 27000 
रिलायंस जियो लॉन्च करेगी 5G स्मार्टफोन 
मुख्य बातें
  • रिलायंस जियो 5,000 रुपए से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा
  • टारगेट में 2G कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैं
  • Jio भारत में यूजर्स के लिए फ्री में 4G मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है

Jio 5G Phone Price in India : भारत में मोबाइल फोन इंटरनेट की क्रांति लाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने 4G के बाद अब 5G में भी क्रांति लाने की तैयारी शु्रू कर दी है।  लोगों को बहुत कम कीमत मात्र 2500 से 3000 रुपए में  5G स्मार्टफोन मुहैया कराएगी। इस समय भारत में 5G स्मार्टफोन की कीमत 27000 रुपए से शुरू है। रिलायंस जियो के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी 5,000 रुपए से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, और आगे बिक्री बढ़ने पर इसकी कीमत घटाकर 2500-3000 रुपए तक की जाएगी। कंपनी इस पहल के तहत वर्तमान में 2G कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले 20-30 करोड़ मोबाइल यूजर्स को लुभाने की कोशिश करेगी।

भाषा के मुताबिक कंपनी के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि Jio उपकरण की कीमत 5,000 रुपए से कम रखना चाहती है। जब हम बिक्री बढ़ा लेंगे, तो इसकी कीमत 2,500-3,000 रुपए हो सकती है। रिलायंस जियो ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।  

Jio भारत में यूजर्स के लिए फ्री में 4G मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है। इसके तहत Jio फोन के लिए 1,500 रुपए देने थे, जो बाद में वापस हो सकते थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भारत को 2G मुक्त (2G कनेक्शनों से मुक्त) बनाने की बात कही थी और एक सस्ते 5G स्मार्टफोन की जरूरत पर जोर दिया था।

कंपनी अपने 5जी नेटवर्क उपकरण पर भी काम कर रही है और उसने दूरसंचार विभाग से इन उत्पादों के परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए कहा है। सरकार ने अभी रिलायंस जियो के अनुरोध पर फैसला नहीं किया है।

इस समय भारत में 5G सेवाएं नहीं हैं और सरकार ने 5G टैक्नोलॉजी के टेस्ट के लिए दूरसंचार परिचालकों को स्पेक्ट्रम आवंटित नहीं किया है।

अगली खबर