नई दिल्ली: सैमसंग ने इस साल लॉन्च किए अपने बजट स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। सैसमंग गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो गई है। हालांकि स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती अभी ई कॉमर्स वेबसाइट पर रिफ्लेक्ट नहीं हो रही है। हालांकि सैमसंग ने कीमतों में कटौती की पुष्टि कर दी है।
सैमसंग गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। ये कीमत स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये की कीमत में आएगा। जल्द ही ई कॉमर्स वेबसाइट पर कम हुई कीमत प्रदर्शित होने लगेंगी। बता दें कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को इस साल अगस्त में 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।
सैमसंग गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोरेसर पर काम करता है। फोन में 2 जीबी और 3 जीबी रैम का विकल्प मिलता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है, जो माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।