Samsung ने घटाई इस स्मार्टफोन की कीमत, अब 8,999 रुपये में मिलेगा फोन

टेक एंड गैजेट्स
Updated Nov 27, 2019 | 18:06 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Samsung Galaxy A10s Price Cut: सैमसंग ने हाल में लॉन्च अपने स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। जिसके बाद इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो गई है।

Samsung Galaxy A10s Price Cut: सैमंसग ने घटाई इस स्मार्टफोन की कीमत, अब 8,999 रुपये में मिलेगा फोन
सैमंसग ने घटाई इस स्मार्टफोन की कीमत, अब 8,999 रुपये में मिलेगा फोन 
मुख्य बातें
  • सैमसंग गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन इस साल अगस्त में लॉन्च हुआ था।
  • सैमसंग का ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
  • डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन की कीमतों में सैमसंग ने 1000 रुपये की कटौती कर दी है।

नई दिल्ली: सैमसंग ने इस साल लॉन्च किए अपने बजट स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। सैसमंग गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो गई है। हालांकि स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती अभी ई कॉमर्स वेबसाइट पर रिफ्लेक्ट नहीं हो रही है। हालांकि सैमसंग ने कीमतों में कटौती की पुष्टि कर दी है। 

Samsung Galaxy A10s price in India

सैमसंग गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। ये कीमत स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये की कीमत में आएगा। जल्द ही ई कॉमर्स वेबसाइट पर कम हुई कीमत प्रदर्शित होने लगेंगी। बता दें कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को इस साल अगस्त में 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। 

Samsung Galaxy A10 specifications, features

सैमसंग गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी ए10 एस स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोरेसर पर काम करता है। फोन में 2 जीबी और 3 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। 

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है, जो माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

अगली खबर