64MP कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले वाला सैमसंग का ये फोन हुआ सस्ता, अब 19 हजार से भी कम में खरीदें

Samsung ने अपने Galaxy A32 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। अब इस फोन को 19 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A32
Samsung Galaxy A32 (Photo- Samsung) 
मुख्य बातें
  • इस फोन में 64MP कैमरा मिलता है
  • इसकी बैटरी 5,000mAh की है
  • ये एक 4G फोन है

Samsung Galaxy A32 को भारत में पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इसे 6GB रैम वेरिएंट में पेश किया गया था। बाद में इसके 8GB रैम वेरिएंट को उतारा गया था। अब इस फोन की कीमत में कटौती की गई है। कीमत में कटौती फोन के दोनों वेरिएंट में की गई है। ऐसे में अब इन्हें 20 हजार रुपये के अंदर की कीमत में खरीदा जा सकता है। 

कीमत 

Samsung Galaxy A32 के 6GB + 128GB वेरिएंट को पिछले साल मार्च में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसे अमेजन से 18,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की बात करें तो इसे पिछले साल नवंबर में 23,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस वेरिएंट की कीमत 18,750 रुपये हो गई है। 

सस्ता फोन खरीदने की है इच्छा? ये है तगड़ी बैटरी वाला Realme का नया हैंडसेट, कीमत- 7,499 रुपये

Samsung Galaxy A32 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में  800 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर चलता है। इस फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है। 

Flipkart Big Billion Days Sale: iPhone 13 मिलेगा इतना सस्ता

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। इस फोन की मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये एक 4G हैंडसेट है और इसमें Bluetooth v5.0 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। 
 

अगली खबर