Samsung के दो नए 5G स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, जानें इनमें क्या कुछ है खास

Samsung Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। Galaxy A73 5G में 108MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz सुपर AMOLED+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Galaxy A33 5G की बात करें तो इस महीने की शुरुआत में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग की गई थी और इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 90Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A73 5G
Photo Credit- Samsung  
मुख्य बातें
  • Samsung Galaxy A73 5G की बात करें तो इसे ऑसम ग्रे, ऑसम मिंट और ऑसम वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • Samsung Galaxy A33 5G को ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम पीच और ऑसम वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है
  • Samsung ने पिछले हफ्ते Galaxy A53 5G को भारत में लॉन्च किया था

Samsung Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। Galaxy A73 5G में 108MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz सुपर AMOLED+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Galaxy A33 5G की बात करें तो इस महीने की शुरुआत में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग की गई थी और इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 90Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये दोनों नए फोन्स भारत में हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A53 5G, Galaxy A23 और Galaxy A13 के साथ मौजूद रहेंगे। 

Samsung Galaxy A73 5G की बात करें तो इसे ऑसम ग्रे, ऑसम मिंट और ऑसम वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, Samsung Galaxy A33 5G को ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम पीच और ऑसम वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है। Samsung Galaxy A73 5G के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत आने वाले दिनों सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए शुरू की जाएगी। ये 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हालांकि, इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। 

नहीं पड़ेगा भटकना! बिना इंटरनेट ऐसे इस्तेमाल करें Google Maps

Samsung ने पिछले हफ्ते Galaxy A53 5G को भारत में लॉन्च किया था। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। इसी तरह पिछले हफ्ते बिना किसी शोर-शराबे के  Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 को भी पेश किया गया था। 

Samsung Galaxy A13 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इसी तरह Galaxy A23 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। 

Samsung Galaxy A73 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ इनफिनिटी-O सुपर AMOLED+  डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट, ऑक्टा-कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा,  5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Amazon पर चल रही है Tecno की सेल, भारी सस्ते मिल रहे हैं ये 5 स्मार्टफोन्स

Samsung Galaxy A33 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में Android 12 बेस्ड One UI 4.1, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

अगली खबर