Samsung Galaxy F23 5G को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। इसे पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F22 के अपग्रेड के तौर पर भारतीय बाजार में पेश किया गया है। अब आज यानी 16 मार्च को सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
भारतीय बाजार में Samsung Galaxy F23 5G का मुकाबला Redmi Note 11T 5G, iQoo Z3 और Realme 9 Pro 5G से है। Samsung Galaxy F23 5G के बेस 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इन वेरिएंट्स को ग्राहक क्रमश: 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। लेकिन, ये कीमत कब तक लागू रहेगी फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।
iPhone मॉडल्स के साथ चार्जर ना देकर Apple कर रहा है अरबों की बचत!
इसे एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Samsung Galaxy F23 5G की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से की जाएगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही दो महीने का YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल है जारी, यहां जानें स्मार्टफोन-लैपटॉप पर टॉप डील्स
Samsung Galaxy F23 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले, 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर, 50MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 8MP सेल्फी कैमरा, 128GB तक स्टोरेज, Dolby Atmos सपोर्ट, 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।