इंतजार खत्म! Samsung Galaxy S22 सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन फोन्स को कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया। इन्हें पिछले हफ्ते Galaxy Unpacked 2022 वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया गया था। इन नए फोन्स में पिछले साल के Galaxy S21 मॉडल्स की तुलना में कई तरह के अपग्रेड्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S22 Ultra
Photo Credit- Samsung  
मुख्य बातें
  • Samsung Galaxy S22 के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये रखी गई है
  • Galaxy S22 Ultra की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये रखी गई है
  • Galaxy S22 सीरीज को भारत में क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है

Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन फोन्स को कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया। इन्हें पिछले हफ्ते Galaxy Unpacked 2022 वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया गया था। इन नए फोन्स में पिछले साल के Galaxy S21 मॉडल्स की तुलना में कई तरह के अपग्रेड्स दिए गए हैं। Galaxy S22 Ultra इस रेंज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें यूजर्स को S पेन के साथ Galaxy Note जैसा एक्सपीरिएंस मिलेगा। Galaxy S22 सीरीज को भारत में क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। 

Samsung Galaxy S22 के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये और 8GB + 256GB की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Samsung Galaxy S22+ के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है। 

Oppo के लेटेस्ट Reno 7 की सेल भारत में शुरू, मिल रहे हैं कई धांसू ऑफर्स

वहीं, Samsung Galaxy S22 Ultra की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये रखी गई है। फिलहाल Galaxy S22 series की भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, फोन्स के लिए देश में प्री-बुकिंग जारी है।  

Samsung Galaxy S22, Galaxy S22 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22 दोनों के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। दोनों ही फोन्स में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। इनमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मौजूद है। साथ ही इनमें फ्रंट में 10MP का कैमरा भी मौजूद है। 

S22 में 6.1-इंच AMOLED डिस्प्ले और S22 Plus में 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। S22 की बैटरी 3700 mAh की है। वहीं, S22 Plus की बैटरी 4500 mAh की है। दोनों में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। ये दोनों ही Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर चलते हैं। 

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में भी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Galaxy S22 Ultra में S पेन के लिए डेडिकेटेड पॉकेट भी है। 

भारत में बैन के बावजूद Pubg Mobile की हो रही है छप्परफाड़ कमाई, जनवरी में सबसे ज्यादा कमाया

इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 108MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 10MP टेलीफोटो कैमरा (3X ऑप्टिकल जूम) और 10MP टेलीफोटो कैमरा (10X ऑप्टिकल जूम)  दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 40MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर