Samsung के इन दमदार फोन्स के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 1,999 रुपये देकर कर सकते हैं बुक

Samsung Galaxy S22 series के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी नए फ्लैगशिप फोन्स की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Galaxy SmartTag फ्री में देगी। Samsung Galaxy S22 सीरीज के तहत Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को बुधवार 9 फरवरी को लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy S22 series teaser
Photo Credit- Samsung 
मुख्य बातें
  • Samsung Galaxy S22 series के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है
  • Galaxy S22 series के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत सैमसंग इंडिया साइट पर कर दी गई है
  • प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2,699 रुपये की वैल्यू का Galaxy SmartTag फ्री मिलेगा

Samsung Galaxy S22 series के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी नए फ्लैगशिप फोन्स की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Galaxy SmartTag फ्री में देगी। Samsung Galaxy S22 सीरीज के तहत Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को बुधवार 9 फरवरी को लॉन्च किया गया था। इस नई सीरीज को पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S21 लाइनअप के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। 

Samsung Galaxy S22 series के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत सैमसंग इंडिया साइट पर कर दी गई है। ग्राहक इन नए फोन्स को 1,999 रुपये देकर प्री-बुक कर सकते हैं। ये अमाउंट रिफंडेबल होगा। प्री-बुकिंग के बाद ग्राहकों को ई-मेल पर VIP पास दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल ग्राहक Galaxy S22 मॉडल्स को खरीदने के लिए कर सकेंगे। 

Samsung Galaxy Unpacked 2022: सैमसंग के तीन नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

प्री-बुकिंग का ऑप्शन ग्राहकों को 21 फरवरी तक मिलेगा। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2,699 रुपये की वैल्यू का Galaxy SmartTag फ्री मिलेगा। Galaxy S22 series की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को VIP पास का इस्तेमाल 10 मार्च तक करना होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि अगर 10 मार्च तक कूपन का इस्तेमाल नहीं किया तो ये ऑटोमैटिकली कैंसिल हो जाएगा और 1,999 रुपये का अमाउंट अकाउंट में वापस आ जाएगा। 

Galaxy Unpacked event 2022: जानें सैमसंग के इस बड़े इवेंट में क्या कुछ हुआ लॉन्च

साथ ही ग्राहकों को VIP पास को कैंसिल कर 100 प्रतिशत रिफंड पाने का भी ऑप्शन होगा। फिलहाल सैमसंग ने भारत में इन फोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय कीमत की बात करें Galaxy S22 की कीमत $799 (लगभग 59,900 रुपये), Galaxy S22 Plus की कीमत $999 (लगभग 74,800 रुपये) और Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत $1,199 (लगभग 89,700 रुपये) रखी गई है। 
 

अगली खबर