Samsung Galaxy Unpacked 2022: सैमसंग के तीन नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Samsung ने आज अपने Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S22 series को लॉन्च किया। इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किया। इन फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही अपग्रेड के तौर पर इस बार Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra मॉडल्स में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है।

Samsung Galaxy S22 Series
Photo Credit- Samsung 
मुख्य बातें
  • Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S22 series को लॉन्च किया
  • इन फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
  • फिलहाल इन फोन्स की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं किया गया है

Samsung ने आज अपने  Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S22 series को लॉन्च किया। इस सीरीज के तहत  Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किया। इन फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही अपग्रेड के तौर पर इस बार Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra मॉडल्स में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। इसके अलावा  Galaxy S22 सीरीज को नाइट फोटोग्राफी के लिए भी खास बनाया गया है। 

Galaxy S22 की कीमत $799 (लगभग 59,900 रुपये), Galaxy S22 Plus की कीमत $999 (लगभग 74,800 रुपये) और Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत $1,199 (लगभग 89,700 रुपये) रखी गई है। फिलहाल इन फोन्स की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। सैमसंग के मुताबिक, Galaxy S22 series स्मार्टफोन्स 25 फरवरी से उपलब्ध होंगे। 

एक फोन कॉल और बैंक अकाउंट खाली! जानिए क्या है Vishing?

Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस फोन में Android 12 बेस्ड UI 4.1, Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.1-इंच फुल-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 10MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3,700mAh और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Samsung Galaxy S22+ के स्पेसिफिकेशन्स 

इस फोन में Android 12 बेस्ड UI 4.1, 1,750 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.6-इंच फुल-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर, 12MP + 50MP + 10MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 10MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,500mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Vivo लाया 50MP कैमरे वाला नया फोन, कीमत 15,990 रु, ऐसे मिलेगा 1 हजार का डिस्काउंट

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स 

ये पहला S-series स्मार्टफोन है जिसमें इन बिल्ट S Pen का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें Android 12बेस्ड UI 4.1, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंज Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ 108MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 40MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

अगली खबर