ये डील जानकार गदगद हो जाएंगे आप! Samsung के महंगे फोल्डेबल फोन की कीमत इतनी घट गई

Samsung ने बीते दिनों अपने सबसे बड़े Galaxy Unpacked इवेंट के लिए तारीख का ऐलान किया है। ये इवेंट 10 अगस्त को होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी।

Samsung Galaxy Z Fold 3
Photo Credit- Samsung  
मुख्य बातें
  • Samsung ने Galaxy Z Fold 3 5G को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था
  • अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है
  • ये फोन दो वेरिएंट में आता है

Samsung ने बीते दिनों अपने सबसे बड़े Galaxy Unpacked इवेंट के लिए तारीख का ऐलान किया है। ये इवेंट 10 अगस्त को होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। अब लॉन्च से पहले स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपने सबसे महंगे Galaxy Z Fold 3 5G स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। 

Samsung ने Galaxy Z Fold 3 5G को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। ये फोन दो वेरिएंट में आता है। कीमत में कटौती फोन के दोनों ही वेरिएंट्स पर की गई है। 

क्या 20 हजार में आपको खरीदना चाहिए Realme का ये नया टैब? समझें फीचर्स के साथ कितनी वाजिब है कीमत

कंपनी ने Galaxy Z Fold 3 5G को 12GB+256GB और 12GB+512GB वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इनकी कीमत क्रमश: 1,49,999 रुपये और 1,57, 999 रुपये रखी गई थी। अब कीमत में कटौती के बाद ग्राहक 256GB वेरिएंट को 1,39,999 रुपये में और 512GB वेरिएंट को  1, 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

ग्राहक इस स्मार्टफोन को फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर वाले कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। नई कीमतों को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। कंपनी ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी दे रही है। Galaxy Z Fold 3 5G खरीदने वाले ग्राहकों को साइट पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही इस फोल्डेबल फोन को खरीदने वाले ग्राहक Galaxy Watch को 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

WhatsApp में जल्द आ सकता है सबसे बड़ा प्राइवेसी फीचर, Signal में पहले से मिलता है

Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन 6.2-इंच और 7.6-इंच वाले दो डिस्प्ले, टोटल 5 कैमरे, 5nm 64-bit ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 12GB रैम, एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और 4400mAh की बैटरी के साथ आता है। 

अगली खबर