Holi 2022: Snapchat ने होली के लिए लॉन्च किए स्पेशल फिल्टर्स

भारत में कल यानी 18 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर Snapchat ने होली थीम वाले AR लेंस, गुलाल बीटमोजी, स्पेशल होली प्लेलिस्ट, होली थीम वाले कंटेंट और कई नए फीचर्स ऐप में शामिल किए जाने की घोषणा की है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • Snapchat ने एक फन होली बीयर्ड लेंस और अलग-अलग लैंग्वेज में होली विश करने के लिए भी लेंस पेश किया है
  • इन्हें यूज कर यूजर्स होली सेलिब्रेट कर सकते हैं
  • भारत में पहली बार कम्युनिटी लेंस स्नैपचैट मैप्स पर फीचर होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

भारत में कल यानी 18 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर Snapchat ने होली थीम वाले AR लेंस, गुलाल बीटमोजी, स्पेशल होली प्लेलिस्ट, होली थीम वाले कंटेंट और कई नए फीचर्स ऐप में शामिल किए जाने की घोषणा की है। यूजर्स भारत के 500 अलग-अलग लोकेशन्स और 32 अलग-अलग शहरों से फोटोज में स्पेसिफिक लोकेशन-बेस्ड फिल्टर्स ऐड कर सकेंगे। साथ ही होली स्टिकर्स और बीटमोजी भी ऐड होंगे। 

Snapchat ने एक फन होली बीयर्ड लेंस और अलग-अलग लैंग्वेज में होली विश करने के लिए भी लेंस पेश किया है। इन्हें यूज कर यूजर्स होली सेलिब्रेट कर सकते हैं। स्नैपचैट ऐप के अलावा ये लेंस पार्टनर डिवाइसेज जैसे सैमसंग फन मोड और गूगल कैमरा गो पर भी उपलब्ध होंगे। 

द कश्मीर फाइल्स WhatsApp स्कैम से बच कर रहें, वर्ना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

भारत में पहली बार कम्युनिटी लेंस स्नैपचैट मैप्स पर फीचर होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यूजर्स स्नैपचैट लेंस नेटवर्क कम्युनिटी के मेंबर्स द्वारा बनाए गए इन होली स्पेशल लेंस को सीधे स्नैप मैप्स पर एक्टिवेट करने में सक्षम होंगे।

Holi 2022: यहां देखें Apple, Samsung और Xiaomi के वाटर रेसिस्टेंट फोन्स की लिस्ट

जो यूजर्स होली स्पेसिफिक एंटरटेनमेंट ऑप्शन्स की तलाश में हैं उनके लिए फेस्टिवल थीम वाले कंटेंट डिस्कवर और स्पॉटलाइट प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे। साथ ही डेडिकेटेड होली सॉन्ग्स के साथ स्पेशल लेंस भी पेश किए गए हैं। ताकी यूजर्स इन्हें स्पॉटलाइट वीडियोज में यूज कर सकें। यूजर्स चाहें तो स्नैप कैमरा और डेस्कटॉप ऐप में भी Holi AR लेंसेस का यूज कर सकते हैं। 

अगली खबर