Snapchat पर अब YouTube वीडियो शेयर करना हुआ और भी आसान, आया अपडेट

iOS और Android डिवाइसेज में अब Snapchat यूजर्स अपने फेवरेट वीडियोज को अपने फ्रेंड्स के साथ Snapchat कैमरा के जरिए भेज सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कॉपी-पेस्ट और वीडियोज को बतौर लिंक अटैच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • इस अपडेट के पहले तक यूजर्स को स्नैपचैट में YouTube वीडियो भेजने के लिए वीडियो से लिंक को कॉपी करना होता था
  • इस तरीके से भेजने का ऑप्शन यूजर्स को अभी भी मिलेगा
  • नए अपडेट के बाद यूजर्स को वीडियो का एक बड़ा थंबनेल दिखाई देगा

iOS और Android डिवाइसेज में अब Snapchat यूजर्स अपने फेवरेट वीडियोज को अपने फ्रेंड्स के साथ Snapchat कैमरा के जरिए भेज सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कॉपी-पेस्ट और वीडियोज को बतौर लिंक अटैच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

अब यूजर्स अपनी पसंद का वो वीडियो YouTube ऐप पर ओपन कर सकते हैं जिन्हें वो शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद यूजर्स को शेयर बटन पर टैप करना होगा और शेयरचैट आइकन पर टैप करना होगा। ये आपको स्नैपचैट ऐप में लेकर जाएगा और वहां से आप कैमरा ऐप में जाएंगे। 

क्या आपको पता हैं Gmail के ये बड़े काम के Tips & Tricks?

फिर यहां से यूजर्स एक ऑटोमेटेड YouTube स्टिकर के साथ नया स्नैप बना सकेंगे और फिर रेगुलर स्नैप की तरह सीधे इसे भेज सकेंगे। इसके बाद रिसीवर वीडियो को व्यू करने के लिए स्टिकर पर टैप कर सकेंगे। 

iStore से iPhone 12 को 38,900 रुपये में ऐसे खरीदें, जानें पूरी डील

इस अपडेट के पहले तक यूजर्स को स्नैपचैट में YouTube वीडियो भेजने के लिए वीडियो से लिंक को कॉपी करना होता था। इसके बाद किसी स्नैप में अटैच्ड लिंक के तौर पर इसे पेस्ट करना होता था। इस तरीके से भेजने का ऑप्शन यूजर्स को अभी भी मिलेगा। 

हालांकि, नए अपडेट के बाद यूजर्स को वीडियो का एक बड़ा थंबनेल दिखाई देगा। साथ ही यहां टाइटल और चैनल का नाम भी दिखाई देगा। आपको बता दें इस साल फरवरी में स्नैपचैट ने एक लोकेशन शेयरिंग वाले फीचर की भी घोषणा की थी। इसकी मदद से यूजर्स किसी फ्रेंड के साथ 15 मिनट या कुछ घंटों के लिए रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं। 

अगली खबर