ताइवान सेमीकंडक्टर 2025 तक शुरू करेगा अल्ट्रा एडवांस 2nm प्रोसेसर का प्रोडक्शन: रिपोर्ट

आईफोन चिपनिर्माता ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग (TSMC) कंपनी ने कहा है कि वह 2025 तक 2एनएम चिप का उत्पादन शुरू कर देगी।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 

आईफोन चिपनिर्माता ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग (TSMC) कंपनी ने कहा है कि वह 2025 तक 2एनएम चिप का उत्पादन शुरू कर देगी।

9टू5 मैक ने निक्के ई एशिया के हवाले से बताया है कि पहली बार चिपनिर्माता कंपनी ने बताया है कि वह कब से अल्ट्रा एडवांस नये चिप का उत्पादन शुरू करनेवाली है। इससे पहले सैमसंग और इंटेल ने ऐसी घोषणाएं की हैं।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

ताइवान की कंपनी ने बताया है कि उसकी 2एनएम टेक्न ोलॉजी नैनोशीट ट्रांजिस्टर आर्किटेक्च र पर आधारित होगी। नैनोशीट ट्रांजिस्टर आर्किटेक्च र फिनफेट इंफ्रास्ट्रक्च र से पूरी तरह अलग है। फिनफेट का इस्तेमाल 5एनएम चिप के लिए होता है। यह अभी बाजार में सबसे अधिक एडवांस है।

अगली खबर