10 हजार रुपए से कम में आकर्षक डिजाइन और फीचर के साथ आता है ये फोन

Tecno CAMON 12 Air: टेक्नो ने 10 हजार रुपए के बजट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक फीचर के साथ आता है। इसमें तीन रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले दिया गया है।

Tecno CAMON 12 Air review
Tecno CAMON 12 Air review: जानिए कैसा है टेक्नो कैमॉन 12 एयर स्मार्टफोन  |  तस्वीर साभार: Times Now

नई दिल्ली: टेक्नो के इस हफ्ते की शुरुआत में अपना नया स्मार्टफोन कैमॉन 12 एयर लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 10 हजार रुपए के बजट में लॉन्च हुआ है, जो तीन रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसे कंपनी ने डॉट इन डिस्प्ले नाम दिया है। इस प्रकार के डिस्प्ले वाला ये एक मात्र स्मार्टफोन है, जो 10 हजार रुपए के बजट में ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध है। 

टेक्नो कैमॉन 12 एयर के फीचर

डुअल सिम स्पोर्ट वाला टेक्नो कैमॉन 12 एयर हाय ओएस 5.5 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। कैमॉन 12 एयर स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 4 जीबी रैम के साथ आता है। 

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

ये स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जिसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन 9999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस सिर्फ एक ही वेरिएंट 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया है। कंपनी का मुख्य फोकस ऑफलाइन बाजार है।

Tecno CAMON 12 Air

कैसा है Tecno CAMON 12 Air स्मार्टफोन? 

  1. डिजाइन की बात करें तो ये स्मार्टफोन बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। फोन में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसमें ग्लॉसी फिनिशिंग दी गई है, जो इसे आकर्षक रूप प्रदान करती है। 
  2. फोन की हैंडलिंग काफी अच्छी है। हाथ में ये फोन अच्छी ग्रिप के साथ रहता है और फिसलता नहीं है। स्मार्टफोन का लुक बजट सेगमेंट में आने वाले विभिन्न फोन के जैसा ही है। 
  3. फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जो इसके मुख्य फीचर में से एक है। साथ ही ये स्मार्टफोन के आकर्षक भी बनाता है। इस पंच होल में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया है। 
  4. फ्रंट कैमरा की बात करें तो ये औसत है। इसे बहुत अच्छा या बुरा नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इसी बजट में आने वाले रेडमी और रियलमी स्मार्टफोन का कैमरा ज्यादा बेहतर नजर आता है। 
  5. रियर में कंपनी ने तीन कैमरा सेटअप दिया है। दिन की रोशनी में स्मार्टफोन सामान्य फोटो खींचता है, लेकिन रात के वक्त इसकी फोटो अच्छी नहीं आती है। 
  6. फोन में कॉलिंग संबंधी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। फोन का माइक और स्पीकर दोनों बेहतर तरीके से काम करते हैं। साथ ही इसमें नेटवर्क भी ठीक रहता है। 
  7. इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन का बैटरी बैकअप ठीक है, आप इसे पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि फोन को चार्ज होने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है। 
अगली खबर