Tecno का पहला 5G फोन 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, 2 हजार का पावर बैंक मिलेगा फ्री

Tecno ने भारत में अपना एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन Tecno Pova 5G है। ये कंपनी का भारत में पहला स्मार्टफोन है। इस नए स्मार्टफोन में Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है।

Tecno Pova 5G
Photo Credit- Tecno  
मुख्य बातें
  • ये कंपनी का भारत में पहला स्मार्टफोन है
  • इसकी सेल 14 फरवरी से शुरू होगी
  • इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है

Tecno ने भारत में अपना एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन Tecno Pova 5G है। ये कंपनी का भारत में पहला स्मार्टफोन है। इस नए स्मार्टफोन में Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। फोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। 

Tecno Pova 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इसे एथर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी सेल 14 फरवरी से शुरू होगी। ग्राहक इसे Amazon से खरीद पाएंगे। साथ ही शुरुआती 1,500 ग्राहकों को 1,999 रुपये का पावर बैंक भी फ्री दिया जाएगा। 

Jio-Airtel को टक्कर देने BSNL लाया धाकड़ प्लान, 197 रुपये में दे रहा 150 दिन की वैलिडिटी

Tecno Pova 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS 8.0 पर चलता है और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच (1,080x2,460 पिक्सल) फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि यूजर्स मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के जरिए रैम 11GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं। 

Jio Laptop: जियो का अगला धमाका! जल्द लॉन्च होगा कम कीमत वाला लैपटॉप 'JioBook'

Tecno Pova 5G के रियर में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा, एक 2MP मैक्रो कैमरा और AI लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। फ्रंट कैमरे में डुअल फ्लैश का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.0 और GPS का सपोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। 

अगली खबर