Telegram का प्रीमियम पेड सब्सक्रिप्शन प्लान इसी महीने होगा लॉन्च, जानें डिटेल

मैसेजिंग ऐप Telegram इस महीने यानी जून में ही अपने यूजर्स के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करेगा। ये जानकारी शुक्रवार को फाउंडर Pavel Durov ने दी। जो यूजर्स Telegram Premium खरीदेंगे उन्हें चैट, मीडिया और फाइल अपलोड्स के लिए ज्यादा लिमिट मिलेगी।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • जो यूजर्स Telegram Premium खरीदेंगे उन्हें चैट, मीडिया और फाइल अपलोड्स के लिए ज्यादा लिमिट मिलेगी
  • टेलीग्राम के पास अभी 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं
  • ये दुनिया में 10 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में से एक है

मैसेजिंग ऐप Telegram इस महीने यानी जून में ही अपने यूजर्स के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करेगा। ये जानकारी शुक्रवार को फाउंडर Pavel Durov ने दी। जो यूजर्स Telegram Premium खरीदेंगे उन्हें चैट, मीडिया और फाइल अपलोड्स के लिए ज्यादा लिमिट मिलेगी। 

कंपनी के फाउंडर ने कहा कि हमारे सबसे ज्यादा डिमांडिंग फैन्स को मौजूदा फीचर्स को फ्री रखकर ज्यादा देने का एक तरीका यही है कि बढ़ाए गए लिमिट्स को पेड ऑप्शन बनाया जाए। 

Flipkart सेल: सस्ते मिल रहे हैं Thomson के AC और स्मार्ट TV मॉडल्स, कीमत 6,999 रुपये से शुरू

आपको बता दें कि Telegram और Signal ये दोनों मैसेजिंग ऐप्स हैं, जो WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी विवाद के बाद हाइलाइट हुए थे। टेलीग्राम के पास अभी 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ये दुनिया में 10 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में से एक है। 

Durov ने कहा कि पेड सब्सक्रिप्शन को ऑफर करने की सबसे बड़ी वजह ये है कि Telegram को यूजर्स से ही पैसे मिले ना कि एडवरटाइजर्स से। 

WhatsApp से करें पेमेंट और पाएं 105 रुपये कैशबैक, ऐसे मिलेगा फायदा

इसी क्रम में दूसरे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की बात करें तो प्लेटफॉर्म ने हाल ही में कई नए फीचर्स यूजर्स को दिए हैं। वॉट्सऐप में हाल ही में मैसेज रिएक्शन फीचर को जारी किया गया है। इससे पहले कंपनी ने फाइल शेयरिंग की लिमिट को बढ़ाकर 100MB से 2GB किया था। इसी तरह एक रिपोर्ट के मुताबिक अब ग्रुप चैट में 512 मेंबर्स को ऐड भी किया जा सकता है।  

अगली खबर