इन देशों में सबसे सस्ता मिलता है मोबाइल डेटा, जानें भारत किस नंबर पर है?

एक रिपोर्ट सामने आई है जहां उन देशों के नाम बताए गए हैं जो सबसे सस्ता डेटा ऑफर करते हैं। रिपोर्ट में टोटल 233 देशों को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि 5 की लिस्ट में भारत भी है।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • इजराइल में मिलता है सबसे सस्ता डेटा
  • तीसरे नंबर पर सैन मैरीनो है
  • सबसे महंगा डेटा सेंट हेलेना में मिलता है

Cheapest mobile data in World: एक नई रिपोर्ट में उन 5 देशों के नाम बताए गए हैं जहां सबसे सस्ता मोबाइल डेटा मिलता है। अच्छी बात ये है कि इसमें भारत का भी नाम शामिल है। ये नई रिपोर्ट cable.co.uk के हवाले से सामने आई है। इस नई रिपोर्ट में टोटल 233 देशों का जिक्र किया गया है और बताया गया है कि इसमें भारत की रैंक 5वीं है। इस नई रिपोर्ट में सभी 233 देशें के 1GB डेटा की कीमत को रिकॉर्ड किया गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में सबसे सस्ता डेटा मिलता है। यहां 1GB की कीमत $0.04 यानी लगभग 3.20 रुपये है। लिस्ट में दूसरा नाम इटली का है। यहां 1GB डेटा की कीमत महज $0.12 रुपये यानी लगभग 9.59 रुपये है। लिस्ट में तीसरे पायदान पर सैन मैरीनो है। यहां 1GB डेटा ग्राहकों को $0.14 यानी लगभग 11.19 रुपये में दिया जाता है। 

बाजार में धूम मचा देगा 10 हजार से कम का ये फोन, धमाकेदार हैं फीचर्स!

लिस्ट में चौथे नंबर पर फ़िजी है। यहां 1GB डेटा की कीमत $0.15 यानी लगभग 11.99 रुपये है। इसके बाद आता है भारत का नंबर। यानी पांचवे पायदान पर भारत है। यहां ग्राहकों को 1GB डेटा के लिए औसत तौर पर 13.59 रुपये देना होता है। 

इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में उन 5 देशों के नाम भी बताए गए हैं। जहां डेटा सबसे ज्यादा महंगा मिलता है। इस लिस्ट में टॉप पर सेंट हेलेना है। यहां 1GB डेटा की कीमत $41.06 (लगभग 3,323.92 रुपये) है। इसके बाद लिस्ट में फ़ॉकलैंड द्वीप समूह, साओ टोमे और प्रिंसिपे, टोकेलाऊ और यमन के नाम हैं। यहां 1GB डेटा की कीमत क्रमश: $38.45 (लगभग 3,072.11 रुपये), $29.49 (लगभग 2,356.21 रुपये), $17.88 (लगभग 1,428.59 रुपये) और $16.58 (लगभग 1,324.72 रुपये) है।  

काम की बात: अगर गुम हो जाए फोन तो PhonePe, Google Pay, Paytm को ऐसे करें झटपट ब्लॉक

आपको बता दें कि भारत में 5G की तैयारी चल रही है। देश में बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल और Vi इस साल के अंत तक 5G सर्विस लाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। 

अगली खबर