How to check radiation level of your phone: ज्यादातर लोग एक नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त स्पेसिफिकेशन्स या फोन की कीमत पर ज्यादा ध्यान देते हैं। लेकिन, फोन खरीदने से पहले किसी ग्राहक को आफ्टर-सेल्स-सर्विस, रीसेल वैल्यू और रेडिएशन लेवल को भी ध्यान देना चाहिए। इनमें से भी रेडिएशन लेवल एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में लोग फोन खरीदने से पहले कम ही जानना चाहते हैं।
किसी फोन का रेडिएशन या SAR वैल्यू स्मार्टफोन से ट्रांसमिट होने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी होती है, जो थोड़ा रेडिएशन पैदा करती है। ज्यादा समय तक लगातार रेडिएशन के असर में से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। ऐसे में इसकी वैल्यू जानना जरूरी होता है। भारत में इसकी लिमिट 1.6 W/Kg (वॉट प्रति किलोग्राम) तय की गई है। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन या मोबाइल फोन का SAR वैल्यू इससे ज्यादा है तो आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
Nokia लाया नया 4G फोन, कीमत- 4,999 रुपये, हैंडसेट में ही अटैच हैं ईयरबड्स
ऐसे जानें:
ऐसे पता करें IMEI नंबर: