Ganesh Chaturthi 2022: भारत में आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। भगवान गणेश को समर्पित उत्सव 10 दिन तक जारी रहेगी। इस मौके पर देशभर के भक्त मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर भी दर्शन के लिए जाते हैं और आरती में शामिल होते हैं। हालांकि, जो भक्त इस बार सिद्धिविनायक मंदिर तक नहीं जा पाएंगे। वे मंदिर की पूजा को ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस साल आज यानी 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। वहीं, 9 सितंबर को गणेश विसर्जन किया जाएगा। इस बीच अगर आप चाहें तो सिद्धिविनायक मंदिर के भगवान गणेश का दर्शन कर सकते हैं। मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट से भक्त पूजा को देख सकते हैं।
Ganesh Chaturthi 20222: ऐसे डाउनलोड करें WhatsApp स्टिकर्स, जानें तरीका
इस लिंक पर जाकर करें लाइव दर्शन:
https://www.siddhivinayak.org/live-darshan/
भक्त चाहें तो iOS, Android और iPad पर भी ऐप के जरिए गणपति बप्पा के दर्शन कर सकते हैं।
Apple के लिए लिंक:
https://apps.apple.com/in/app/siddhivinayak-temple/id1524939351
Android के लिए लिंक:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cynapto.ssvt
आरती का समय:
बुधवार से सोमवार
मंगलवार