Instagram पर अपने दूर बैठे फ्रेंड के साथ ऐसे देखें Videos, जानें तरीका

नए मैसेजिंग एक्सपीरिएंस को पेश करने के बाद इंस्टाग्राम ने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को शामिल किया है। ऐसा ही एक फीचर मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने नए मैसेजिंग एक्सपीरिएंस के साथ पेश किया है। ये फीचर वॉच टूगेदर है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • ये फीचर वॉच टूगेदर है
  • इस फीचर के जरिए यूजर्स फ्रेंड्स के साथ वीडियो कॉल में IGTV वीडियोज, Reels और TV शोज को देख सकते हैं
  • ये फीचर ग्रुप कॉल पर भी काम करता है

नए मैसेजिंग एक्सपीरिएंस को पेश करने के बाद इंस्टाग्राम ने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को शामिल किया है। ऐसा ही एक फीचर मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने नए मैसेजिंग एक्सपीरिएंस के साथ पेश किया है। ये फीचर वॉच टूगेदर है। 

जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स फ्रेंड्स के साथ वीडियो कॉल में IGTV वीडियोज, Reels और TV शोज को देख सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड से बात करते हुए वीडियोज को देख भी सकते हैं। ये फीचर ग्रुप कॉल पर भी काम करता है। इंस्टाग्राम में वॉच टूगेदर फीचर को यूज करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो: 

एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक चलेगा Nokia का ये फोन, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

  • सबसे पहले अपने iOS या एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जाकर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। 
  • इसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर से मैसेंजर आइकन पर टैप करें। 
  • इसके बाद कॉल्स सेक्शन में जाएं और अपने फ्रेंड के साथ वीडियो कॉल शुरू करें। 
  • जैसे ही वीडियो कॉल शुरू हो, स्क्रीन के बॉटम से मीडिया बटन पर टैप करें। 
  • इसके बाद उस कंटेंट पर टैप करें जिसे आप एक साथ देखना चाहते हैं। आप उन पोस्ट को पिक कर सकते हैं जो आपने लाइक की हो या वो पोस्ट जो आपने सेव किया हो या फेसबुक वॉच के शो और इंस्टाग्राम रील्स के कंटेंट भी देखे जा सकते हैं। 

Nokia के दो नए फोन FM रेडियो सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये से शुरू

  • जैस ही आप किसी भी कंटेंट पर टैप करेंगे ये वीडियो कॉल में मौजूद दूसरे पार्टिसिपेंट्स के साथ शेयर हो जाएगा। 
अगली खबर