Vi के दो नए प्रीपेड प्लान हुए पेश, मिलेगी 31 दिन तक की वैलिडिटी

Vi (Vodafone Idea) ने भारत में दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान्स की कीमत 327 रुपये और 377 रुपये रखी गई है। इनमें क्रमश: 30 दिन और 32 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • Vi (Vodafone Idea) ने भारत में दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को पेश किया है
  • नए 327 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100SMS और टोटल 25GB डेटा मिलेगा
  • वहीं, 337 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS मिलेगा

Vi (Vodafone Idea) ने भारत में दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान्स की कीमत 327 रुपये और 377 रुपये रखी गई है। इनमें क्रमश: 30 दिन और 32 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी। साथ ही इनमें Vi Movies and TV सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा। 

Vi की वेबसाइट के मुताबिक, नए 327 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100SMS और टोटल 25GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। वहीं, 337 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS मिलेगा। साथ ही इसमें 28GB टोटल डेटा और 31 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगी।  साथ ही इस प्लान में भी ग्राहकों को Vi Movies and TV का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। 

कॉलिंग सपोर्ट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ TAGG की नई वॉच लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम

Vi के ये नए प्लान्स TRAI द्वारा जनवरी में पास किए गए उस ऑर्डर के बाद पेश किए गए हैं, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों से कम से कम 1 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान पेश करने को कहा गया है। 

रिलायंस जियो और एयरटेल ग्राहकों को इसी तरह के प्लान्स अब ऑफर कर रहे हैं। हाल ही में एयरटेल ने 296 रुपये और 319 रुपये वाले नए प्लान्स को पेश किया था। दोनों में ही ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 25GB डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसी तरह 319 रुपये वाले प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी और रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। 

WhatsApp ने फरवरी में 14 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को किया बैन

इससे पहले जियो ने 259 रुपये वाला प्लान पेश किया था। इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा,  अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100SMS, 1 महीने की वैलिडिटी और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

अगली खबर