Vodafone Idea (Vi) अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को VIP या फैंसी नंबर दे रहा है। यानी इसका सीधा मतलब ये है कि Vi के यूजर्स को कूल और स्पेशल नंबर्स फ्री में मिल जाएंगे। ऐसे नंबर्स कम होते हैं और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा होती है। इन फोन नंबर्स को याद रखना काफी आसान होता है। क्योंकि, ये खास सीक्वेंस में आते हैं। आमतौर पर इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। आप यहां फ्री में अपने बर्ड डेट या एनिवर्सरी वाले नंबर सीक्वेंस को भी पा सकते हैं।
अगर आप भी अपने प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन के लिए कोई स्पेशल या फैंसी फोन नंबर चाहते हैं। तो इसका हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।
iPhone 14 series के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, ऐसे पाएं 6,000 रुपये की छूट
Vi से ऐसे पाएं VIP नंबर:
आपको बता दें कि जियो और एयरटेल भी ग्राहकों को स्पेशल या VIP नंबर प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए उपलब्ध कराते हैं। आप उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं या नजदीकी टेलीकॉम प्रोवाइडर के पास जा सकते हैं।