Vivo T1 Pro 5G, Vivo T1 44W भारत में 4 मई को होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W को भारत में 4 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर और फ्लिपकार्ट पर दी है। ये नए फोन्स फरवरी में लॉन्च हुए Vivo T1 5G के साथ मौजूद रहेंगे।

Vivo T1 Series
Photo Credit- Flipkart 
मुख्य बातें
  • Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W को भारत में 4 मई को लॉन्च किया जाएगा
  • कम से कम एक फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलेगा
  • एक फोन में 66W टर्बो फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा

Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W को भारत में 4 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर और फ्लिपकार्ट पर दी है। ये नए फोन्स फरवरी में लॉन्च हुए Vivo T1 5G के साथ मौजूद रहेंगे। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कम से कम एक फोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। 

Vivo के ट्वीट के मुताबिक, Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W हैंडसेट्स को भारत में 4 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर बनाए गए एक पेज में ये जानकारी दी है कि इनमें से कम से कम एक फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही यहां ये भी बताया है कि एक फोन में 66W टर्बो फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी को T1 Pro में दिए जाने की उम्मीद ज्यादा है। क्योंकि, T1 के साथ पहले से ही 44W लिखा गया है।

WhatsApp से करें पेमेंट और पाएं इतना कैशबैक, यहां जानें डिटेल

फ्लिपकार्ट द्वारा Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W हैंडसेट्स के स्पेसिफिकेशन्स आने वाले दिनों में बताए जाएंगे। कंपनी 30 अप्रैल को कैमरा के बारे में और 2 मई को डिस्प्ले के बारे में जानकारी देगी। इन फोन्स के साथ ग्राहकों को कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन और नो-कॉस्ट EMI जैसे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। 

Oppo का बड़ी बैटरी और 13MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, अब 9,990 रुपये में खरीदें

आपको बता दें कि Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W स्मार्टफोन बहुत हद तक iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G की तरह दिखते हैं। इन्हें इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है। Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W इन नए iQoo फोन्स की तरह हो सकते हैं। केवल इनमें कंफीग्रेशन, यूजर इंटरफेस और कलर ऑप्शन का ही अंतर हो सकता है। 

अगली खबर