अगर कम कीमत में चाहते हैं बेहतरीन फीचर्स वाला फोन, तो Vivo का ये हैंडसेट करेगा आपकी इच्छा पूरी!

Vivo T1x को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये बजट सेगमेंट में कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।

Vivo T1x
Photo Credit- Vivo  
मुख्य बातें
  • Vivo T1x के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है
  • Vivo T1x की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है

Vivo T1x को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये बजट सेगमेंट में कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। 

Vivo T1x के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इसी तरह 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है। इस फोन की बिक्री 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इस फोन को HDFC कार्ड्स की मदद से खरीदने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Netflix को लगा बड़ा झटका! अब सस्ता प्लान लाने की तैयारी में है कंपनी

Vivo T1x के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 6GB LPDDR4x रैम और Adreno GPU 610 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि वर्चुअल रैम की मदद से रैम को बढ़ाकर 8GB तक किया जा सकता है। इसमें स्मूद गेमिंग के लिए 4-लेयर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें एक 2MP कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB  तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें मल्टी टर्बो 5.0 फीचर मौजूद है। 

इन दो बड़ी कंपनियों के नए फोन आज भारत में देने वाले हैं दस्तक, जानें कौन सा है आपके काम का?

Vivo T1x की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में साइड माउंटेड है। 

अगली खबर