Vivo V17 Price: वीवो ने लॉन्च किया वीवो वी17 स्मार्टफोन, इन खूबियों से है लैस, जानिए कीमत

टेक एंड गैजेट्स
Updated Dec 09, 2019 | 14:59 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Vivo V17 Price In India: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी17 (Vivo V17) भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन चार रियर कैमरा, पंच होल डिस्प्ले और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Vivo V17 Launch
Vivo V17 Launch: वीवो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन वीवो वी17, जानिए क्या है कीमत 
मुख्य बातें
  • वीवो वी 17 स्मार्टफोन चार रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।
  • पंच होल डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एईआई प्रोसेसर पर काम करता है।

नई दिल्ली: वीवो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी17 भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन पूरी तरह से नए डिजाइन और अपग्रेड स्पेसिफिकेशन लिस्ट के साथ आता है। वीवो वी17 स्मार्टफोन में कंपनी होल पंच डिस्प्ले डिजाइन और एक एल शेप वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। वीवो ने इस स्मार्टफोन में आईव्यू डिस्प्ले दिया है, जो ई3 सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है। नया वीवो फोन मल्टी ट्रबो मोड, वॉइस चेंजर और एआर स्टीकर जैसे कई प्रीलोडेड फीचर के साथ आता है। 

Vivo V17 price in India

वीवो वी17 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट- मिडनाइट ओसन (ब्लैक) और ग्लेशियर आईस (व्हाइट) कलर विकल्प में आता है। ये स्मार्टफोन 17 दिसंबर से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। 

Vivo V17 specifications, features

डुअल सिम वाला वीवो वी17 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस ई3 सुपर एमोलेड आईव्यू डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। 

वीवो वी17 स्मार्टफोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कैमरे के बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का टेरीटेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें टाइप सी पोर्ट, वाईफाई, 4जी वोएलटीई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

अगली खबर