गजब! धूप पड़ते ही बदल जाता है इस फोन का रंग, कमाल हैं बाकी फीचर्स भी, कीमत है बस इतनी

Vivo V25 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें कलर बदलने वाला बैक पैनल दिया गया है। साथ ही इसमें 50MP फ्रंट कैमरा भी है।

Vivo V25 5G
Vivo V25 5G (Photo- Vivo) 
मुख्य बातें
  • Vivo V25 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये रखी गई है
  • इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मौजूद है।

Vivo V25 5G को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये Vivo V25 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 64MP OIS नाइट कैमरा, कलर चेंजिंग फ्लूराइट AG बैक पैनल और 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मौजूद है। 

कीमत 

Vivo V25 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये रखी गई है।  ग्राहक इस स्मार्टफोन को 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Flipkart Big Billion Days Sale: Poco के सस्ते स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानें डील्स

फ्लिपकार्ट इसकी प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर से की जा सकती है। ग्राहकों को HDFC, ICICI और SBI बैंक कार्ड्स पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही 2,000 रुपये तक एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। 

Vivo V25 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,404 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। 

Vivo V25 5G में गेम बूस्ट मोड, लिक्विड कूलिंग सिस्टम और 4D गेम वाइब्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 50MP कैमरा मौजूद है। इसमें 256GB तक मेमोरी की गई है। 

अगर ये फोन खरीदेंगे तो 3 महीने के लिए फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल

Vivo V25 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। खास बात ये है कि सनलाइट या UV रेज के संपर्क में आने से फोन का बैक पैनल कलर चेंज करता है। इस फोन में high-res ऑडियो सपोर्ट के साथ स्पीकर्स भी दिए गए हैं। 

अगली खबर