Vivo X80 series को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। इस सीरीज के तहत Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन्स को सबसे पहले चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। Vivo X80 Pro दो वेरिएंट्स- MediaTek Dimensity 9000 और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 में आता है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि भारत में Gen 1 वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। X80 Pro फोटोग्राफी के लिए खास भी होगा।
Vivo X80 series को भारत में 18 मई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी कंपनी ने एक प्रेस इनवाइट के जरिए दी है। इस अपकमिंग सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड वेबपेज भी बनाया गया है।
TIPS: आसानी से ऐसे Record करें WhatsApp वॉयस कॉल्स
कीमत की बात करें तो Vivo X80 को चीन में CNY 3,699 (लगभग 42,600 रुपये) की शुरुआती कीमत और Vivo X80 Pro को CNY 5,499 (लगभग 63,300) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि भारत में भी फोन्स की कीमत इसी के असपास रखी जा सकती है।
Vivo X80 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 12MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
ब्लूटूथ कॉलिंग और इन-बिल्ट गेम्स के साथ लॉन्च हुई ये नई स्मार्टवॉच, कीमत 2 हजार से कम
Vivo X80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 2K (1,440x3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1/ Dimensity 9000 प्रोसेसर ऑप्शन, 12GB तक, 50MP + 48MP + 12MP + 8MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,700mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।