Vivo Y15s को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इसे पिछले साल सिंगापुर में लॉन्च किया गया था। इस नए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है। वीवो के इस नए फोन की कीमत 11 हजार रुपये से कम रखी गई है।
Vivo Y15s की कीमत भारत में सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 10,990 रुपये (MRP Rs. 13,990) रखी गई है। इसे मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। साथ ही आज से ही देशभर के अलग-अलग रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
Explained: WiFi 7 में मिलेगी डबल स्पीड, लेकिन WiFi 7 है क्या? यहां जानें
Vivo Y15s के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Infinix के नए 5G फोन की आज पहली सेल, कीमत 20 हजार से कम, 1 रु में मिलेगा हेडसेट
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और माइक्रो-USB का पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।