Vivo Y19 Price: वीवो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, तीन कैमरे के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी

Vivo Y19 Price: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई19 भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और एक बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है।

Vivo Y19 Price
Vivo Y19 Price: लॉन्च हुआ वीवो वाई19 स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसकी कीमत 
मुख्य बातें
  • वीवो वाई19 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • वीवो ने इस फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 18 वॉट का चार्जर दिया है।
  • वीवो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नई दिल्ली: वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी वाई सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई19 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसके अतिरिक्त इस फोन में 18 वॉट की डुअल फास्ट चार्जिंग मिलती है, जिसके कारण यूजर्स को बैटरी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। 

Vivo Y19 Price

वीवो ने इस स्मार्टफोन 13,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वीवो वाई 19 स्मार्टफोन मैग्नेट ब्लैक और स्प्रिंग व्हाइट दो रंग में उपलब्ध होगा। वीवो का ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, अमेजन डॉट इन, पेटीएम और टाटा क्लिक पर उपलब्ध होगा। ये फोन 20 नवंबर 2019 को उपलब्ध होगा। 

वीवो के इस स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। इसके अतिरिक्त कंपनी जीरो डाउन पेमेंट स्कीम का विकल्प मिलेगा। साथ ही कंपनी रिलायंस जियो द्वारा 6000 रुपये का लाभ मिलेगा। 

Vivo Y19 Feature and Specification 

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। वीवो वाई19 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगी है। 

वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें मुख्य कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस के साथ आता है। फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दे रखा है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

अगली खबर