Vivo Y22 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। ग्राहक इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। पिछले हफ्ते Vivo Y22 को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
Vivo V22 की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 14,499 रुपये रखी गई है। वहीं, कंपनी ने अभी 6GB + 128GB वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया है। ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
फ्री में चाहिए VIP नंबर? ये कंपनी दे रही है, केवल करना होगा आसान सा काम
कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ऐसे में इस ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 750 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
Vivo Y22 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 720x1,612 पिक्सल रेजोल्यूशन और 530 nits के साथ 6.55-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसकी मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें 2MP का एक बोके सेंसर भी मौजूद है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS, NFC, FM रेडियो और OTG का सपोर्ट मौजूद है।
ये फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटेड है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है। यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।