20 हजार से कम का है Vivo का ये नया फोन, तेजी से होता है चार्ज, दिखता भी है मस्त

Vivo Y35 को लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP बोके कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।

Vivo Y35
Photo Credit- Vivo  
मुख्य बातें
  • Vivo Y35 की बैटरी 5,000mAh की है
  • इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है

Vivo Y35 को चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी की Y सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। इस नए 4G स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। इसके रैम को इनबिल्ट स्टोरेज के जरिए 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसकी बैटरी 5,000 mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिाय गया है। 

कीमत 

इस स्मार्टफोन की कीमत सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए MYR 1,099 (लगभग 19,600 रुपये) रखी गई है। मलेशिया में वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Amazon पर आपने क्या सर्च किया किसी को नहीं चलेगा पता! ऐसे हटाएं ब्राउजिंग हिस्ट्री

Vivo Y35 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। 

Vivo Y-सीरीज के इस नए फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Qualcomm का 6nm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इनबिल्ट रैम को बढ़ाकर 16GB तक भी किया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y35 के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP बोके कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

टूटा 10 साल पुराना रिश्ता, शख्स ने इस छोटे से गैजेट के जरिए की एक्स-गर्लफ्रेंड की जासूसी, हैरान कर देने वाला है मामला

Vivo Y35 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, Bluetooth v5, GPS, Glonass, OTG, FM radio और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है। 

अगली खबर