44MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 20,999 रुपये

Vivo Y75 को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का Y सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस फोन को स्लिम डिजाइन वाला रखा गया है। इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 44MP कैमरा मौजूद है।

Vivo Y75
Photo Credit- Vivo  
मुख्य बातें
  • इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • Vivo Y75 की कीमत सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये रखी गई है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है

Vivo Y75 को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का Y सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस फोन को स्लिम डिजाइन वाला रखा गया है। इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 44MP कैमरा मौजूद है। साथ ही यहां 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 

Vivo Y75 की कीमत सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को डांसिंग वेव्स और मूनलाइट शैडो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को ICICI, SBI, IDFC First बैंक और OneCard के जरिए 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। 

भारत में 5G बस एक कदम दूर, ये हैं अभी खरीदने के लिए सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स

Vivo Y75 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 6.44 इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ MediaTek Helio G96 4G प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 4GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 44MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

Alexa सपोर्ट और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Amazfit की नई वॉच भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

Vivo Y75 की बैटरी 4,050mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए यहां Wi-Fi, Bluetooth v5.2, GPS, BEIDOU, GLONASS, GALILEO, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर