क्या है FM WhatsApp? क्या इसे इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

Fouad Apps द्वारा डेवलप किया गया FM WhatsApp एक MOD है। यानी वॉट्सऐप मैसेंजर का मोडिफाइड वर्जन। FM WhatsApp कई ऐसे फीचर्स के साथ आता है जो ओरिजनल वॉट्सऐप मैसेंजर में देखने को नहीं मिलते। बता दें FM WhatsApp गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • FM WhatsApp गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है
  • FM WhatsApp ऑफिशियल वर्जन नहीं है
  • ज्यादातर WhatsApp Mods मैलवेयर के साथ आते हैं

Fouad Apps द्वारा डेवलप किया गया FM WhatsApp एक MOD है। यानी वॉट्सऐप मैसेंजर का मोडिफाइड वर्जन। FM WhatsApp कई ऐसे फीचर्स के साथ आता है जो ओरिजनल वॉट्सऐप मैसेंजर में देखने को नहीं मिलते। बता दें FM WhatsApp गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। 

Asus का कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन भारत में 28 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें डिटेल

FM WhatsApp के क्या हैं फीचर्स? 

  • - एक फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट्स यूज किए जा सकते हैं। 
  • - थीम चेंज कर वॉट्सऐप के लुक को कस्टमाइज किया जा सकता है।
  • - मैसेज भेजने के लिए किसी नंबर को सेव करना जरूरी नहीं होता है। 
  • - 500 लोगों से मैसेज भेजे जा सकते हैं। वहीं, रेगुलर वर्जन में लिमिट केवल 250 तक है। 
  • - किसी के डिलीट किए गए स्टेटस देखे जा सकते हैं। 
  • - ढेर सारे फाइल्स भेजे जा सकते हैं। 

पॉपुलर Redmi Note सीरीज के नए फोन्स भारत में 9 मार्च को होंगे लॉन्च, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

क्या FM WhatsApp को इस्तेमाल करना सेफ है? 

चूंकि FM WhatsApp ऑफिशियल वर्जन नहीं है। ऐसे में इसे यूज करने में सिक्योरिटी का रिस्क रहता है। साथ ही वॉट्सऐप के टर्म और कंडीशन के हिसाब से WhatsApp के MODs को इस्तेमाल करने वालों का ओरिजनल अकाउंट बैन कर दिया जाएगा। 

क्या FM WhatsApp में वायरस होता है? 

ज्यादातर WhatsApp Mods मैलवेयर के साथ आते हैं। ऐसे में ये यूजर्स के साथ फ्रॉड करने के इंटेंशन के साथ टारगेट करते हैं। 

अगली खबर