WhatsApp ने फरवरी में 14 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को किया बैन

WhatsApp ने कहा कि उसने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में फरवरी महीने में भारत में 1,426,000 अनैतिक एवं हानिकारक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • कंपनी ने कहा कि उसे देश से एक ही महीने में 335 शिकायतें मिलीं और उनमें से 21 पर जनवरी में कार्रवाई की गई
  • वॉट्सऐप ने फरवरी के महीने में 14 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने जनवरी में 1,858,000 अकाउंट्स या खातों पर प्रतिबंध लगाया था

WhatsApp ने कहा कि उसने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में फरवरी महीने में भारत में 1,426,000 अनैतिक एवं हानिकारक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने जनवरी में 1,858,000 अकाउंट्स या खातों पर प्रतिबंध लगाया था। 

कंपनी ने कहा कि उसे देश से एक ही महीने में 335 शिकायतें मिलीं और उनमें से 21 पर जनवरी में कार्रवाई की गई। वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने फरवरी 2022 महीने के लिए अपनी नौवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है।'

कॉलिंग सपोर्ट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ TAGG की नई वॉच लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम

प्रवक्ता ने कहा, 'जैसा कि नवीनतम मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, वॉट्सऐप ने फरवरी के महीने में 14 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है।'

कंपनी ने शेयर किए गए डेटा में हाइलाइट किया है कि 1 फरवरी से 28 फरवरी तक एब्यूज डिटेक्शन अप्रोच के जरिए इंडियन अकाउंट्स को बैन किया गया है। साथ ही इसमें रिपोर्ट फीचर के जरिए यूजर्स से मिले निगेटिव फीडबैक से लिए गए एक्शन भी शामिल हैं। 

Gmail का Confidential मोड क्या है और ये कैसे करता है काम?

प्रवक्ता ने कहा, 'वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में एक इंडस्ट्री लीडर है।' कंपनी ने कहा, 'वर्षों से, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है।'

नए आईटी नियम 2021 के तहत, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।

अगली खबर