WhatsApp: नंबर सेव किए बगैर किसी से ऐसे करें चैट, जानें तरीका

WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस में से एक है। इसे लाखों लोगों द्वारा दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है। कई बार इस ऐप को इस्तेमाल करते हुए आपको किसी ऐसे बात करने की जरूरत पड़ती होगी जिसका नंबर आप सेव नहीं करना चाहते।

WhatsApp
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस में से एक है
  • वॉट्सऐप के जरिए ऐसा करना सबसे आसान होता है
  • आप हर किसी को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं रखना चाहते

WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस में से एक है। इसे लाखों लोगों द्वारा दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है। कई बार इस ऐप को इस्तेमाल करते हुए आपको किसी ऐसे बात करने की जरूरत पड़ती होगी जिसका नंबर आप सेव नहीं करना चाहते। यानी आप हर किसी को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं रखना चाहते। 

ऐसा कोई इंसान डिलीवरी पर्सन हो सकता है, जिसके साथ आप एड्रेस शेयर करना चाहते हों या लोकेशन भेजना चाहते हों। वॉट्सऐप के जरिए ऐसा करना सबसे आसान होता है लेकिन आप हर किसी का नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं रख सकते। 

हालांकि, यूजर्स इंटरनेट ब्राउजर के जरिए वॉट्सऐप के क्लिक टू चैट फीचर की मदद से किसी नंबर को बिना सेव किए उससे चैट कर सकते हैं। क्लिक टू चैट फीचर किसी भी एक्टिव वॉट्सऐप अकाउंट के साथ बातचीत शुरू करने के लिए wa.me शॉर्टकट लिंक का उपयोग करता है।

बिना नंबर सेव किए ऐसे शुरू करें WhatsApp चैट: 

- अपनी पसंद का ब्राउजर ओपन करें। 

- https://wa.me/phonenumber इस एड्रेस पर जाएं। (https://wa.me/ के बाद उस कॉन्टैक्ट पर्सन का रजिस्टर्ड वॉट्सऐप नंबर डालें जिससे आप चैट करना चाहते हैं। इंडिया का कंट्री कोड 91 लगाना न भूलें।)

- इस पेज पर जाने के बाद वॉट्सऐप आपको ग्रीन मैसेज बटन के साथ एक वेबसाइट पर डायरेक्ट करेगा। 

- जिस नंबर को आपने एंटर किया है उससे बात करने के लिए इस बटन पर क्लिक करें। 

इस तरीके से यूजर्स बिना नंबर सेव किए किसी रजिस्टर्ड वॉट्सऐप नंबर से एंड्रॉयड और iOS दोनों पर ही बात कर सकते हैं। कुछ ऐप्स भी जो इस तरह का फंक्शन ऑफर करते हैं। 

अगली खबर