व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जहां लोग जब चाहे और जिससे चाहे बाते कर सकते हैं। व्हाट्सऐप के अलग-अलग ऐसे कई फीचर हैं जिसे चलाना बेहद आसान है, लेकिन अब भी इसमें मैसेज शेड्यूल करने के ऑप्शन गायब हैं। अगर आप किसी को बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर बीच रात में किसी को पिंग करने के बजाय एक मैसेज भेजना चाहते हैं तो मैसेज शेड्यूल करने में बहुत मदद मिलती है। वहीं व्हाट्सऐप भले ही यह ऑप्शन नहीं है लेकिन अगर चाहे तो मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
बता दें कि व्हाट्सऐप में मैसेज शेड्यूल करने का कोई ऑफिशियल फीचर नहीं है। हालांकि अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन की सहायता से व्हाट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। वैसे तो थर्ड पार्टी के तौर पर ऐसे कई ऐप्स हैं, जिनकी मदद से मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं, लेकिन एक ही है skedit ऐप इसके लिए बेहतर ऑप्शन है।
एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप मैसेज ऐसे करें शेड्यूल
आईओएस फोन पर ऐसे शेड्यूल करें मैसेज