WhatsApp Tricks: वाट्सऐप पर बिना कुछ टाइप किए कैसे भेजें मैसेज? यहां जानें आसान तरीका

Whatsapp Hidden Features Unique Tricks: अगर आप बिना टाइप किए वॉट्सऐप पर किसी अपने को मैसेज भेजना चाह रहे हैं, तो इस समस्या का भी समाधान है। आइए जानें इसका तरीका...

How to send whatsapp Message To ABC Without Typing Check Hidden features unique tricks
वाट्सऐप मैसेज ट्रिक।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • वाट्सऐप पर मैसेज करना या वीडियो कॉल करना डे टुडे लाइफ का हिस्सा बन चुका है।
  • अगर आप बिना मैसेज टाइप किए किसी को संदेश भेजना चाहते हैं तो उनका भी एक आसान तरीका है। 
  • किसी को बिना टाइप किए मैसेज करने में गूगल असिस्टेंट आपकी मदद करेगा।

WhatsApp, वाट्सऐप आज हम सभी के लिए सबसे जरूरी मोबाइल एप्लीकेशन में से एक बन चुका है। बात चाहे ऑफिस से जुड़ी किसी जानकारी को शेयर करने की हो या फिर किसी करीबी शख्स से बात करने की। हमारे दिमाग में सबसे पहले वाट्सऐप का ख्याल आता है। वाट्सऐप पर मैसेज करना या वीडियो कॉल करना हम सभी की डे टुडे लाइफ का हिस्सा बन चुका है। वैसे अब अगर आप बिजी हैं और मैसेज टाइप नहीं कर सकते हैं लेकिन किसी को संदेश भेजना चाहते हैं तो उनका भी एक आसान तरीका है। 
जी हां, अगर आप बिना टाइप किए वॉट्सऐप पर किसी अपने को मैसेज भेजना चाह रहे हैं, तो इस समस्या का भी समाधान है। इसके लिए आपकी मदद करेगा गूगल असिस्टेंट। किसी को बिना टाइप किए मैसेज करने में गूगल असिस्टेंट आपकी मदद करेगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@whatsapp) on

खास बात यह है कि इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट वॉइस इनेबल होनी चाहिए। आपको सिर्फ इतना बोलना होगा 'ओके गूगल, नाम (जिस कॉन्टेक्ट को मैसेज भेजना है) को वॉट्सऐप मैसेज भेजो और इसके बाद जो मैसेज भेजना है उसे भी बोल दें। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@whatsapp) on

उदाहरण के लिए ऐसे समझें -
- आपको सबसे पहले कहना होगा ओके गूगल ABCD को वॉट्सऐप मैसेज भेजो कि- तुम कैसे हो?
- आपके इतना बोलते ही मोबाइल स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगी।
- इस विंडो में वॉट्सऐप पर वो कॉन्टेक्ट नंबर और आपका मैसेज दिखेगा।
- गूगल असिस्टेंट आपसे मैसेज भेजने से पहले कन्फर्म करने को बोलेगी। 
- आप चाहें तो बोलकर या कन्फर्म पर क्लिक करके मैसेज को वॉट्सऐप पर भेज सकते हैं।

अगली खबर