Xiaomi का 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इस दिन से होगी सेल

Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i 5G को भारत में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। ये चीनी कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं। 11i HyperCharge 5G में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इससे फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

Xiaomi 11i HyperCharge 5G
Photo Credit- Xiaomi 
मुख्य बातें
  • Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i 5G को भारत में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है
  • 11i HyperCharge 5G में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है
  • दोनों की बिक्री 12 जनवरी से शुरू होगी

Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i 5G को भारत में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। ये चीनी कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं। 11i HyperCharge 5G में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इससे फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। वहीं, दोनों ही स्मार्टफोन्स में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मौजूद है। 

Xiaomi 11i HyperCharge 5G के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Xiaomi 11i 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये तय की गई है। दोनों की बिक्री 12 जनवरी से शुरू होगी और इन्हें फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। 

Samsung के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, देना होगा सिर्फ 999 रुपये

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i के साथ 1,500 रुपये का न्यू ईयर डिस्काउंट और SBI कार्ड्स पर 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही मौजूदा Redmi Note यूजर्स को 4,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। 

Xiaomi 11i HyperCharge 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 Enhanced एडिशन पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। 

Vivo के भारत में कलर बदलने वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा

Xiaomi 11i HyperCharge 5G में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। इनमें Dolby Atmos का सपोर्ट भी मौजूद है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ये चार्जर बॉक्स के साथ ही मिलेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस चार्जर के जरिए फोन को महज 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। 

Xiaomi 11i 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स Xiaomi 11i HyperCharge 5G के जैसे ही हैं। केवल इसमें 5,160mAh की बैटरी 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इससे फोन का वजन भी जरा बढ़ेगा। 

अगली खबर