Xiaomi के इस स्मार्टफोन की मिल रही है 10 हजार की बड़ी छूट, मिलते हैं 50MP के तीन कैमरे

Xiaomi 12 Pro साल 2022 के इंप्रेसिव फ्लैगशिप फोन्स में से एक है। इस स्मार्टफोन अब भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 62,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इसे 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi 12 Pro
Photo Credit- Xiaomi 
मुख्य बातें
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है
  • Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है
  • इसकी बैटरी 4,600mAh की है और यहां 120W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है

Xiaomi 12 Pro साल 2022 के इंप्रेसिव फ्लैगशिप फोन्स में से एक है। इस स्मार्टफोन अब भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 62,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इसे 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी इस पर 10 हजार रुपये की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। 

दरअसल, Xiaomi 12 Pro को 52,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 6,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को फोन अमेजन से खरीदते वक्त 4,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा। इस कूपन पर केवल आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही डिस्काउंट का फायदा आपको चेकआउट के समय मिल जाएगा। इस तरह ग्राहकों टोटल 10,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा इन ऑफर्स के साथ मिलेगा। 

Xiaomi अपने इन स्मार्टफोन्स के साथ 3 महीने के लिए फ्री दे रहा है YouTube Premium

Xiaomi 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Adreno 730 GPU और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 12 Pro के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसमें Xiaomi ProFocus, Portrait Night Mode, Portrait HDR और Photo Clones जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है। 

boAt latest smartwatch 2022: बोट का बड़ी कंपनियों को झटका, इस खास फीचर के साथ सस्ती स्मार्टवॉच हुई लॉन्च

कनेक्टिविटी के लिहाज से में  5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, Infrared (IR) blaster, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 4,600mAh की है और यहां 120W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। 
 

अगली खबर