Xiaomi smartphone : शाओमी बना रही है ऐसा स्मार्टफोन, जिसमें 108 मेगापिक्सल का होगा कैमरा

Xiaomi smartphone : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ऐसा स्मार्टफोन बना रही है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

Xiaomi is making such a smartphone, in which will have 108 megapixel camera
शाओमी स्मार्टफोन 
मुख्य बातें
  • शाओमी दो फोन्स पर काम कर रही है
  • इनका कोड नाम गाउगिन और गाउगिन प्रो रखा गया है
  • पेस मॉडल में 64 मेगापिक्सल का सेंसर होगा

बीजिंग : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा और यह कम्पनी द्वारा लॉन्च किए गए सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक होगा। जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी दो फोन्स पर काम कर रही है और इनका कोड नाम गाउगिन और गाउगिन प्रो रखा गया है। प्रो मॉडल में 108 मेगापिक्सल का सेंसर होगा और पेस मॉडल में 64 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

दोनों फोंस को रेडमी सब ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। ये फोन कब लॉन्च होंगे, इस सम्बंध में हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

शाओमी अपने मी 10 पर 108 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा दे रहा है जबकि सैमसंग ने एस20 अल्ट्रा और नोट 20 लॉन्च किए हैं। इसी तरह मोटोरोला ने एजप्लस लॉन्च किया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा है।

अगली खबर