नई दिल्ली: शाओमी ने अपना पहला ओएलईडी स्मार्ट टीवी लांच किया है। इस टीवी की कीमत 12,999 युआन यानी लगभग 1 लाख 37 हजार रुपए है। इस टीवी में 65 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह टीवी 120 Hz रिफ्रेश रेट वाले 4K पैनल के साथ आती है। शाओमी की यह पहली ओएलईडी टीवी मीडियाटेक चिपसेट से पावर्ड है। टीवी में यूजर्स को 98.8 प्रतिशत बॉडी अनुपात मिलता है ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन अनुभव मिल सके। इस टीवी में डॉल्बी डिजिटल विजन सपोर्ट दिया गया है।
शाओमी की नई टीवी में 3 जीबी के साथ 32 रोम मिलती है। टीवी में मीडियाटेक एमटीके9650 के साथ माली-जी52 एमसी1जीपीयू दिया गया है। टीवी में बेहतर साउंड आउटपुट के लिए 65 डब्ल्यू इन बिल्ट स्पीकर दिया गया है। इसमें 12.5 डब्ल्यू के बाएं और दाएं चैनल्स दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी में 20 डब्ल्यू और 50 HZ के अल्ट्रा लो फ्रीक्वेंसी सब वूफर दिए गए हैं।