मिड-रेंज फोन की कीमत में आया Xiaomi का नया स्मार्ट TV, मिलेगी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी

Xiaomi Smart TV 5A Pro 32-inch को भारत में लॉन्च किया गया है। ये 32-इंच टीवी एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसका ऑडियो आउटपुट 24W का है।

Xiaomi Smart TV 5A Pro
Photo Credit- Xiaomi  
मुख्य बातें
  • इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है
  • ये एंड्रॉयड 11 पर चलता है
  • इसमें डुअल बैंड WiFi का सपोर्ट दिया गया है

Xiaomi ने भारत में अपना एक नया स्मार्ट TV लॉन्च किया है। ये नया टीवी Xiaomi Smart TV 5A Pro 32-इंच है। इसकी कीमत 17 हजार रुपये से कम रखी गई है। आपको बता दें कि ये  Xiaomi Smart TV 5A सीरीज का पहला 32-इंच TV है। इसमें HD पैनल दिया गया है और ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड PatchWall 4 UI पर चलता है। 

Xiaomi Smart TV 5A Pro की कीमत 

इस नए स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है और इसमें ग्राहक इसे Mi.com, Amazon, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे। फिलहाल पहली सेल के लिए तारीख नहीं बताई गई है। 

Jio के सस्ते 5G फोन को लेकर चर्चा तेज, जल्द दे सकता है दस्तक, कीमत 10 हजार से कम होने की है उम्मीद

Xiaomi Smart TV 5A Pro के फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 32-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। यहां Vivid Picture इंजन भी मौजूद है। वॉल माउंट आपको बॉक्स के साथ नहीं मिलेगा। 

इस 32-इंच स्मार्ट टीवी में टू-स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसका टोटल आउटपुट 24W का है। साथ ही यहां Dolby Audio, DTS:X और DTS Virtual: X का भी सपोर्ट मौजूद है। 

ये टीवी एंड्रॉयड 11 TV OS पर चलता है और इसमें शाओमी का PatchWall 4 UI दिया गया है। इस UI में यूजर्स को IMDb इंटीग्रेशन, यूनिवर्सल सर्च, 300 से ज्यादा लाइव चैनल्स, किड्स मोड, मी होम और 15 से ज्यागा लैंग्वेज सपोर्ट मौजूद है। 

Airtel लाया दो धमाकेदार प्लान्स, 60 और 90 दिन की है वैलिडिटी, मिलेगा रोज 1.5GB डेटा और बहुत कुछ

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.0 और डुअल बैंड Wi-Fi 2.4GHz/5GHz Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (2×2 MIMO) सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में GPU – Mali G31 MP2 के साथ क्वॉड-कोर  Cortex A55 CPU मौजूद है। 

इसमें 1.5GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज दिया गया है। इन सबके अलावा इसमें बिल्ट-इन क्रोम कास्ट, गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, दो HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर