सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक चलेंगे ये नए ब्लूटूथ ईयरफोन्स, अभी खरीदें महज 699 रुपये में

Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स को भारत में Zebronics द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस डिवाइस को अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाला बनाया गया है। कंपनी ने दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक चलाया जा सकेगा।

Zebronics Zeb-Yoga 3
Photo Credit- Zebronics 
मुख्य बातें
  • Zebronics Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंक ईयरफोन्स की इंट्रोडक्टरी कीमत 699 रुपये रखी गई है
  • इस कीमत में इसे रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है
  • इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स को भारत में Zebronics द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस डिवाइस को अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाला बनाया गया है। कंपनी ने दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक चलाया जा सकेगा। ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के ही साथ कंपैटिबल है। 

Zebronics Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंक ईयरफोन्स की इंट्रोडक्टरी कीमत 699 रुपये रखी गई है। इस कीमत में इसे रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। वहीं, कंपनी की वेबसाइट पर इसे 1,899 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

ये है Realme की नई स्मार्टवॉच, कीमत 2,499 रुपये, 12 दिन चलेगी बैटरी

Zebronics Zeb-Yoga 3 के स्पेसिफिकेशन्स 

इन ईयरफोन्स में 14mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये डिवाइस लाइटवेट डिजाइन वाला है। कंपनी के दावे के मुताबिक इन ईयरफोन्स में यूजर्स को 17 घंटे की बैटरी मिलेगी। साथ ही यहां रैपिड चार्जिंग फीचर भी मौजूद है। यूजर्स इसे महज 10 मिनट चार्ज कर 8 घंटे तक चला सकेंगे। 

Vi ने उतारा 151 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, तीन महीने के लिए फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें वॉल्यूम और मीडिया कंट्रोल के लिए बटन्स भी दिए गए हैं। साथ ही वॉयस असिस्टेंट के लिए भी सपोर्ट इस डिवाइस में मौजूद है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर